रायबरेली, मई 13 -- रायबरेली। साइबर ठगों की रील के झांसे में आकर एक किशोर अपनी मां के जेवर लेकर साथी के साथ लखनऊ पहुंच गया। वहां पर एक सर्राफ के यहां गहने बेच दिए। फिर दोनों महाराष्ट्र के भुसवाल पहुंच गए। वहां ठगों ने उनसे 72 हजार रुपये ले लिए और वापसी के लिए एक हजार रुपये दे दिए। अपहरण के दर्ज मुकदमे में अब पुलिस ने दोनों किशोरों को बरामद कर लिया। सर्राफ और ठग की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास में जुट गई है। मध्य प्रदेश के पोठरा मजरे ठकाडीहा थाना कोलगंवा जिला सतना के रहने वाले पुष्पराज सिंह शहर में नौकरी करते हैं। वह परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। उनका 17 वर्षीय बेटा मयंक सतना मध्य प्रदेश के ईशान यादव पुत्र भागवत के संपर्क में आ गया। पांच मई को उनका बेटा मयंक बिना बताए कहीं चला गया। उन्होंने इसकी शिकायत मिल एरिया थाना पुलिस को ...