महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, निज संवाददाता। साइबर थाने की सक्रियता से 14 पीड़ितों को कुल 19 लाख 30 हजार 702 रुपये की ठगी की रकम वापस कराई गई। यह कार्रवाई सितम्बर और अक्टूबर माह में की गई। कार्रवाई के बाद साइबर ठगों ने पीड़ितों के खाते में धनराशि वापस कर दिया है। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक लिंक भेजकर, पर्सनल डेटा हैक कर, ऑनलाइन फ्रॉड कर कई नागरिकों को निशाना बनाया गया था। ठगी के शिकार पीड़ितों ने अपने आवेदन एसपी सोमेन्द्र मीना को दिया था। एसपी के निर्देश पर साइबर थाना टीम त्वरित जांच शुरू कर दी थी। साइबर थाना की टीम ने जांच के बाद धन वापसी की कार्रवाई का ब्यौरा पीड़ितों को दी। ठगी की धनराशि मिलने से इन पीड़ितों के खिले चेहरे: पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार साइबर थाना प...