कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। हाई प्रोफाइल लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। इस गिरोह के सदस्यों ने सीबीआई अफसर बनकर पोर्न वीडियो देखने पर डॉक्टर से 31 हजार 500 रुपये वसूले थे। चार सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान कर दिया है। इनके कब्जे से चार मोबाइल व 45 सिम बरामद हुए हैं। एसपी राजेश कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि सरायअकिल के अकबराबाद निवासी डॉ. सुनील गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता ने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखी थी। 15 अगस्त को डॉक्टर के पास फोन आया कि वह सीबीआई का अधिकारी बोल रहा है। पोर्न वीडियो देखने के बारे में सवाल-जवाब किया तो डॉक्टर के होश उड़ गए। इसके बाद शातिरों ने डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और 25 अगस्त तक परेशान किया। इस दौरान कई किस्तों में आनलाइन ड...