विकासनगर, मई 28 -- ठगों ने एक ऐसी अनोखी चाल चली कि पूरा मामला जानकार पुलिस भी हैरान रह गई है। आईटीबीपी के कमांडेंट से डेढ़ करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। देहरादून जिले में जमीन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने आईटीबीपी के कमांडेंट से एक करोड़ 87 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी अब न तो उन्हें जमीन दिला रहे हैं और न ही उनकी रकम वापस कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस ने कमांडेंट की शिकायत पर चौदह नामजद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल विकासनगर विनोद गुसाईं ने बताया कि शोभन सिंह राणा निवासी ग्राम फरासोली टिहरी गढ़वाल ने तहरीर दी है। बताया कि वह आईटीबीपी में कमाडेंट के पद पर तैनात हैं। विपिन कुमार गुप्ता ऊर्फ विक्की, प्रवीन नेगी, दिनेश गुसाईं, बॉबी कुमार, दीपक गुलेरिया, तिरेपन सिंह...