बाराबंकी, फरवरी 8 -- बाराबंकी। रिमोट शेयरिंग एप डाउनलोड कराकर जालसाज ने बुजुर्ग से एक लाख 75 हजार रुपये ठग लिया। शिकायत पर सक्रिय हुई साइबर पुलिस ने पीड़ित को यह धनराशि उसके खाते में वापस कराई। रुपये वापस मिले तो बुजुर्ग का चेहरा खिल उठा। साइबर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले बुजुर्ग हीरालाल पुत्र सूर्यलाल निवासी हरीनारायणपुर थाना रामनगर ने सूचना दी थी कि साइबर ठग ने फोन पर व्हाट्सएप जरिए से रिमोट शेयरिंग एप डाउनलोड कराने का झांसा दिया। इसकी आड़ में जालसाज ने बुजुर्ग के खाते से एक लाख 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिया। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। साइबर थाना की तकनीकी टीम ने संबंधित मर्चेंट व बैंक से पत्राचार कर यह धनराशि पीड़ित को खाता में वापस कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...