पलामू, सितम्बर 18 -- मेदिनीनगर, संवाददता। सीबीआई की रांची यूनिट ने केस संख्या आरसी11(एस)2016-आर के मामले का अनुसंधान आगे बढ़ गया है। मामले की जांच अधिकारी पुलिस-उपनिरीक्षक लवण्या यादव ने संबंधित पीड़ितों से अपने मोबाइल नंबर 7827490174 पर या सीबीआई के रांची यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 9470590422 पर संपर्क कर अपनी शिकायत व दस्तावेज सामने रखने का अनुरोध किया है। सीबीआई ने यह केस 20 सितंबर 2016 को दर्ज किया गया है। यह मामला पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर/सदर थाना में एफआईआर संख्या 584/2013 के तहत 30 दिसंबर 2013 और 2 जनवरी 2014 को दर्ज किया गया था। इस केस को सीबीआई ने टेकओवर करके रजिस्टर किया है। सीबीआई अधिकारी के अनुसार इस मामले में एम/एस मानसर फाइनेंस लिमिटेड तथा महिला सेविंग एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी/चिट फंड कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज ...