पलामू, सितम्बर 18 -- मेदिनीनगर, संवाददता। सीबीआई की रांची यूनिट ने केस संख्या आरसी11(एस)2016-आर के मामले का अनुसंधान आगे बढ़ गया है। मामले की जांच अधिकारी पुलिस-उपनिरीक्षक लवण्या यादव ने संबंधित पीड़ितों से अपने मोबाइल नंबर 7827490174 पर या सीबीआई के रांची यूनिट के हेल्पलाइन नंबर 9470590422 पर संपर्क कर अपनी शिकायत व दस्तावेज सामने रखने का अनुरोध किया है। सीबीआई ने यह केस 20 सितंबर 2016 को दर्ज किया गया है। यह मामला पलामू जिले के मेदिनीनगर शहर/सदर थाना में एफआईआर संख्या 584/2013 के तहत 30 दिसंबर 2013 और 2 जनवरी 2014 को दर्ज किया गया था। इस केस को सीबीआई ने टेकओवर करके रजिस्टर किया है। सीबीआई अधिकारी के अनुसार इस मामले में एम/एस मानसर फाइनेंस लिमिटेड तथा महिला सेविंग एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी/चिट फंड कंपनी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.