पलामू, दिसम्बर 7 -- मेदिनीनगर, संवाददागा। ठगे गए चिट-फंड निवेशकों की शिकायत 11 से 13 दिसंबर तक पलामू परिसदन स्थित कैंप कार्यालय में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीम सुनेगी। सीबीआई अधिकारी के अनुसार, इण्डस हाउस साक्षी फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ए-ब्रो सेविंग्स एंड क्रेडिट एस को-ऑपरेटिव सोसायटी, महिला सेविंग्स एंड क्रेडिट सोसायटी और अहिल्यावाई जागृति महिला सेविंग्स एंड क्रेडिट को-आपरेटिव सोसायटी का कार्यालय मेदिनीनगर सिटी में संचालित था। इन कंपनियों में अगर पलामू जिले के किसी व्यक्ति ने 2012-14 के दौरान अपना पैसा निवेश किया और कंपनी ने संबंधित पैसा वापस नहीं किया है, या कंपनी धोखाधड़ी कर भाग गई है। ऐसे प्रभावित निवेशक 11 से 13 दिसंबर के बीच मेदिनीनगर सिटी के पलामू परिसदन स्थित सीबीआई के कैंप कार्यालय में शिकायत पंजी...