नई दिल्ली, जून 26 -- सार-संक्षेप नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिलशाद गार्डन में दास सीनियर सिटीजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में डिजिटल साक्षरता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल युग में ठगी से बचने के लिए जागरूक किया गया। एलआर शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में बुजुर्गों को मोबाइल के सदुपयोग, नकली बेवसाइटों से कोई भी ऐप डाउनलोड करने से बचाव के तरीकों को बताया गया। साथ ही अखबारों के डिजिटल संस्करणों को पढ़ने की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एससी अग्रवाल और महामंत्री सतनाम सिंह ने संयुक्त रूप से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...