जहानाबाद, जून 30 -- कोर्ट से दोनों को भेजी गई है नोटिस, हो रही अग्रेतर कार्रबाई आपराधिक इतिहास के आलोक में प्रशासन ने भेजा था प्रस्ताव जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। अवैध धंधे से अर्जित की गई लाखों - करोड़ों की अकूत संपत्ति जब्त किए जाने की कार्रबाई तेज हो गयी है। ठगी और शराब के अवैध धंधे से हासिल किए गए दो लोगों की अचल संपत्तियों को जप्त करने की कानूनी प्रक्रिया तेज की गई है। शकूराबाद थाना क्षेत्र के सेंधवा गांव के निवासी पप्पू शर्मा और जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार के इलाके के निवासी मिथुन मांझी की संपत्ति जब्त होगी। सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की गई है। पप्पू शर्मा पर ठगी से जबकि मिथुन मांझी पर शराब का बड़ा धंधा कर संपत्ति अर्जित किए जाने का मामला है। बताया गया है कि मिथुन मांझी वर्...