जहानाबाद, फरवरी 15 -- घोसी, मोदनगंज के इलाके को बना रखा था सेफ जोन पहले रेकी कर फिर करता था छीनतइ नालंदा के नूरसराय के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों शातिर अपराधी घोसी, निज संवाददाता घोसी में व्यापार मंडल अध्यक्ष से शुक्रवार को हुई छीनतई के मामले में शामिल अभियुक्तों की पहचान हो गई है। गिरफ्तार तीनों युवक हिस्ट्रीशीटर के साथ साथ शातिर अपराधी निकले। पुलिस से पूछताछ के क्रम में युवकों ने बताया कि वह इलाके का पहले रेकी करता था इसके बाद वहां ठगी, छीनतई और लूट जैसी वारदात को अंजाम देता था। गिरफ्तारी युवकों में शामिल विनोद कुमार, चितरंजन कुमार एवं आयुष कुमार बताया जाता है जो सभी नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के निवासी हैं। इस सिलसिले में थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद का बताना है कि गिरफ्तार युवक कई युवकों के संगठित एक समूह से जुड़...