अमरोहा, जून 7 -- ठगी की घटनाओं के खुलासे के लिए पूछताछ करने के उद्देश्य से थाना पुलिस ने शुक्रवार को कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों क्षेत्र में ठगी व चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। अब पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। कई संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है हालांकि सफलता नहीं मिली। शुक्रवार को नेशनल हाईवे किनारे गांव शहवाजपुर डोर से महात्मा के वेष में घूम रहे संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। बताया जाता है कि महात्मा के वेष में घूम रहे सभी युवा हैं। एसएसआई बृजेश कुमार ने पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...