दुमका, सितम्बर 13 -- ठगी के आरोप में बेटे की गिरफ्तारी होने पर पिता को गहरा सदमा लगा। गिरफ्तारी से आहत पिता ने चाय की एक दुकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अधेड़ व्यक्ति के शव को नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह में शहर के दुधानी के सामने एक चाय की दुकान से फांसी के फंदे से लटकते हुए बरामद किया था। पुलिस ने जब शव को अपने कब्जे में कर पहचान करने के लिए पॉकेट की जांच की तो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस एवं बाइक की चाभी सहित अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए। छानबीन के दौरान पता चला कि मृतक पुरंदर सिंह देवघर जिला के करौं थाना अन्तर्गत सिंहपुर गांव के निवासी थे। मृतक गुरुवार की शाम में नगर थाना अपने बेटे चंदन कुमार सिंह से मिलने के लिए आए थे। चंदन सिंह को नगर थाना की पुलिस ने जेवरात लेने के नाम पर 8 हजार 100 रुपए की ठगी करने के आरोप में गिरफ्...