पीलीभीत, फरवरी 17 -- आईलेट्स की आड़ में ठगी का धंधा करने वालों की लंबी फेहरिस्त है। एक दिन पहले पुलिस फर्जी प्रमाण पत्र और वीजा से विदेश भेजने पर सात को जेल भेज चुकी है। लेकिन अभी भी ऐसे कई मामले हैं जिनमें पुलिस को जांच के दौरान अहम सुराग मिले हैं। कार्रवाई के भय से कई संचालकों ने अपने सेंटर बंद कर दिए हैं। मामला उजागर होने के बाद ठगी का शिकार हुए लोग भी अब पुलिस के पास शिकायत करने पहुंच रहे हैं। पूरनपुर में संचालित अधिकांश आइलेट्स संचालक विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम लेकर फर्जी मार्कशीट, वीजा, पासपोर्ट से ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हिंदी मीडियम से पास युवाओं के अंग्रेजी माध्यम के अंक पत्र बनवाने, इंटरव्यू के दौरान दूसरे युवकों को बैठाने के नाम पर मोटी रकम बसूली जाती है। धंधे में शामिल कई संचालको ने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली। रव...