मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली पुलिस ने पैसा दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाले कुछ संदिग्धों को मंगलवार हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। कटरा कोतवाल अजीत कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कुछ लोगों से पैसा दोगुना करने के नाम ठगी का मामला आया था। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की गई। जांच के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला कि प्ले स्टोर से कोई एप डाउनलोड कर उसी के माध्यम से यह कार्य चल रहा था। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...