नोएडा, जुलाई 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला न्यायालय ने ठगी के मामले में पकड़े गए चीन के नागरिक शू यूमिंग की जमानत याचिका खारिज कर दी। उस पर भारत में अवैध रूप से प्रवेश कर नेपाली और भारतीय साथी के साथ मिलकर फर्जी सिम विदेश भेजने और लोगों को नौकरी का झांसा देकर कंबोडिया भेजकर अवैध गतिविधियों में शामिल कराने का आरोप है। दरअसल, बिसरख कोतवाली पुलिस ने तीन मार्च 2024 को गौर सिटी मॉल के पास मुखबिर की सूचना पर चीन के नागरिक शू यूमिंग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें एक नेपाली और एक भारतीय आरोपी शामिल था। उनके कब्जे से बड़ी संख्या में सिम कार्ड, विदेशी मुद्रा, नकदी, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और अन्य सामान बरामद हुआ था। उन पर भारत में फर्जी आईडी के जरिए मोबाइल के सिम खरीदकर विदेश में बैठे चीन के नागरिकों तक पहुंचाने का आरोप है। इन...