सोनभद्र, दिसम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कलक्ट्रेट के समीप वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार को एक दुकान पर हरियाणा की रोहतक जिले की साइबर टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जिले के एक युवक को डिजिटल अरेस्ट ठगी के 50 लाख रूपये उसके खाते में आने के मामले को लेकर हरियाणा उठा ले गई। राबर्ट्सगंज थाने की पुलिस ने भी सहयोग किया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अचानक एक होटल के सामने स्थित कपड़े की दुकान पर हरियाणा की साइबर पुलिस ने छापेमारी की। रोहतक जिले के साइबर पुलिस के एसआई ओमपाल व सतीश के नेतृत्व में आई टीम ने दुकान पर बैठे राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ऊंचडीह गांव निवासी मृत्युंजय पांडेय से पूछताछ शुरू कर दी। उसके बैंक खाते में डिजिटल अरेस्ट के 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे, जिसके संबंध में पूछताछ करते हुए युवक को पुल...