उरई, फरवरी 19 -- उरई, संवाददाता। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि परिसर के अंदर एकल खिड़की को खोला जाए जिले में 2 लाख आवेदन कर्ता अभी जमा करने के लिए बाकी है। ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिला अध्यक्ष हरिकिशन अपने सैकड़ो साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि पूर्व में रही जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने एकल खिड़की खोलने का आदेश दिया गया था जिसमें प्रत्येक तहसील में तीन-तीन काउंटर खोले गए थे। एक माह में लगभग 7 लाख आवेदन जमा हुए थे। वही जमाकर्ताओं की भीड़ को देखकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ऑनलाइन पोर्टल भी बना दिया गया था।लेकिन कुछ दिनों बाद खिड़की एवं पोर्टल को बंद कर दिए गया। जिससे जिले में लगभग ठगी पीड़ित 2 लाख आवेदन जमा करना करने स...