लोहरदगा, अक्टूबर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार, लोहरदगा की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने की। बैठक में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट में ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल आजाद जी के द्वारा केस फाइल किया गया था। जिसकी सुनवाई 27 सितंबर को हुई। लेकिन संतोषजनक फैसला नहीं होने के कारण दोबारा रिट याचिका 14 अक्तूबर को किया गया। पवन तिग्गा ने कहा कि 17 अक्तूबर को सुबह 10 बजे समाहरणालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सभी नन बैंकिंग कंपनियों में अपनी मेहनत का रुपया जमा किया है। उपायुक्त कार्यालय को भुगतान से संबंधित आवेदन दिया गया है, लेकिन अभी तक इसकी क्या प्रगति है, इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। इस संबंध में धरना प्रदर्शन का आयो...