पीलीभीत, जुलाई 10 -- पूरनपुर, संवाददाता। ठगी पीड़ित जमाकर्ता के बैनर तले लोगों ने शहर में प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उनकी मांगों को पूरा कराए जाने की मांग की गई है। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिए। कहा कि अनियमित जमा योजनाओं पर पाबंदी अधिनियम 2019 के शासनादेश के नियमानुसार ठगी मामले में पीड़ित परिवार संगठन ने मांगों को रखा। कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज में डूब चुकी रकम को दो से तीन गुना 180 दिन में वापस दिलाने का वादा किया था। अभी तक किसी का जमा पैसा वापस नहीं हुआ है। ऐसे में वह लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। सभी ने जमा पैसा दिलाने की मांग की है। इस दौरान महेश चंद्र त्रिवेदी, हरीश चंद्र शर्मा, राजेंद्र और हरिओम सह...