रामपुर, दिसम्बर 8 -- जिले में साइबर ठगी का जाल अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक फैल चुका है। पुलिस ने जांच के बाद ऐसे साइबर अपराधियों की पहचान की है,विदेश में बैठकर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन अपराधियों की दूसरे राज्य में स्थित संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पिछले कुछ महीनों में जिले में डिजिटल अरेस्ट और रुपये इनवेस्ट करने के नाम पर लोगों को ठगने की वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक मकान में भी गैंग को पकड़ा था। जिसका संपर्क विदेश में बैठे लोगों से भी था। मगर,मुख्य आरोपी अब भी फरार है। इसके अलावा भी हजारों की संख्या में करोड़ो की ठगी की घटना रामपुर में हुई है। पुलिस की जानकारी में सामने आया है कि विदेशों में बैठे ठगों के स्थानीय गुर्गे भारत में सक्रिय हैं, जो ठगे गए पैसों को ट्रांसफर क...