अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या संवाददाता। जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण की कवायद के तहत ठगी-धोखाधड़ी और चोरी के तीन आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इनमें से दो के खिलाफ कार्रवाई नगर कोतवाली और एक के खिलाफ महराजगंज थाना पुलिस ने की है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने राजकिशोर शुक्ला ( 49 वर्ष) पुत्र बलराम शुक्ला निवासी देवकाली कोतवाली नगर तथा रितेश यादव (26 वर्ष) पुत्र भरतलाल यादव निवासी खोजनपुर कोतवाली नगर और महराजगंज थाना पुलिस ने शुभम सिंह (30 वर्ष) पुत्र बेचन सिंह निवासी ग्राम कल्याणपुर बरौली थाना महराजगंज को दुराचारी घोषित किया है। इनके आपराधिक इतिहास के मुताबिक अ प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली है। उन्होंने बताया कि राजकिशोर शुक्ला के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी, कूटरचना,धमकी के सात,रितेश यादव के खिलाफ गैंगेस्टर समेत मारपीट व...