जहानाबाद, जुलाई 12 -- पांच मोबाइल, 23 हजार नगद एवं अन्य सामग्री जब्त कार पर सवार होकर तीनों जा रहे थे बाहर अरवल, निज संवाददाता। पुलिस ने घूम-घूम कर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार लोगों के पास से पांच मोबाइल, 23000 नगद एवं अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं। विदित हो कि सदर थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक परिषद के पास से 5 जून को रवि रंजन कुमार से 75 हजार रुपये की ठगी की गयी थी। इस मामले में रवि रंजन कुमार के द्वारा सदर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक के निर्देश पर सदर थाने की पुलिस के द्वारा टीम गठित कर जांच की जा रही थी। वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सूचना इकाई पर सदर थाना अध्यक्ष अवधेश चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार की रात जिले क...