गिरडीह, फरवरी 22 -- बगोदर। बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत की महिलाओं से की गई लाखों की ठगी का मामला तूल पकड़ने लगा है। ठगी की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिलाने एवं ठगी के आरोपी सहायक अध्यापक पर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य पवन महतो शुक्रवार को भुक्तभोगी महिलाओं के साथ बैठक की। इसके पूर्व उन्होंने ठगी की शिकार महिलाओं की जुबानी ठगी की पूरी कहानी सुनी। महिलाओं ने बताया कि गांव के ही सहायक अध्यापक ने उन्हें धोखा देकर लाखों रुपये ठगी कर फरार हो गया है। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ठगी की शिकार महिलाओं के साथ भाकपा माले रविवार को बगोदर बाजार में प्रतिवाद मार्च निकालकर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने एवं भुक्तभोगी महिलाओं को इंसाफ दिलाने की मांग क...