लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के दर्जनों ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई है। खुद को आरटीआई कार्यकर्ता सेन्हा प्रखंड के कंडरा निवासी कयूम अंसारी पर ग्रामीणों ने ठगी का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु से मिलकर पैसे वापस और न्याय दिलाने की मांग की है। अजातशत्रु ने सेन्हा प्रखंड के उगरा गांव स्थित टेंगरिया बस्ती का दौरा किया। वहां ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने बताया कि भारतीय सूचना अधिकार रक्षा मंच के सदस्य कयूम अंसारी(पिता दसारत अंसारी) ने सरकारी योजना का लालच देकर उनके साथ ठगी की है। ठगी की रकम वापस दिलाने और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने अजातशत्रु के समक्ष रखी। इस पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि...