संभल, दिसम्बर 10 -- जिले में अवैध वित्तीय गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। संदिग्ध लेनदेन व ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले म्यूल खातों व सिमों की पहचान के लिए खाताधारकों से संपर्क किया जा रहा है। अब तक जिले के अलग-अलग थानों में 12 म्यूल खातों और दो म्यूल सिमों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये गए हैं। सभी थानों में सत्यापन प्रक्रिया तेज गति से चल रही है। इस अभियान का मकसद यह पता लगाना है कि किन खातों का दुरुपयोग किया गया है और किन खाताधारकों को इसकी भनक तक नहीं लगी। प्रतिबिंब पोर्टल से जिले को 178 संदिग्ध बैंक खातों व कुछ सिमों का डेटा सौंपा गया है। ये वे खाते हैं जो असली दस्तावेजों पर असली नामों से तो खुले होते हैं, लेकिन संचालन किसी और के हाथों में होता है और उनका इस्तेमाल अवैध कारोब...