जमशेदपुर, फरवरी 15 -- ठगी के लिए साइबर अपराधी रोज नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। इससे सावधान रहना जरूरी है। अपराधियों ने अब ठगी के लिए पुराने मोबाइल की दुकान खोल ली है। वे सस्ती दरों पर मोबाइल को ऑनलाइन बेचने का ऑफर देकर ठगी कर रहे हैं। फोन बेचने के दौरान वे ऐसा एप डाउनलोड कर देते हैं, जिसके जरिए उपयोगकर्ता का सारा विवरण उनके पास पहुंच जाता है। इससे जहां निजता को खतरा है, वहीं डेटा और यूपीआई आईडी से खाते से पैसे उड़ा लेते हैं। सस्ती कीमत वाली और सेकेंड हैंड मोबाइल की खरीद-बिक्री को लेकर गृह मंत्रालय के साइबर सेल ने अलर्ट जारी किया है। इसमें फोन खरीदने से पहले उसकी जांच करने की हिदायत दी गई है। खाते से बिना ट्रांजेक्शन के ही निकल जाते हैं पैसे साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन खरीद-बिक्री के एप में मोबाइल को बेचने के लिए डाला जाता है। इसके अलावा वे अलग-...