गुड़गांव, अक्टूबर 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगी के मामले पर शिकंजा कसते हुए गुरुग्राम पुलिस की साइबर अपराध शाखा (पूर्व) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरटीओ की फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर मोबाइल फोन हैक करने और ठगी की रकम ट्रांसफर करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। फर्जी वेबसाइट से फोन हैक कर की थी ठगी शिकायतकर्ता ने 27 अगस्त को साइबर अपराध थाना पूर्व में दी गई शिकायत में बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप पर आरटीओ की फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजकर उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया। इसके बाद उसके खाते से रकम ट्रांसफर कर ली गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। भिवाड़ी से पकड़े गए दोनों आरोपी साइबर एसीपी प्रियांशु...