अंबेडकर नगर, अगस्त 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बैंक खाते से ठगी की गई रकम पीड़ित के खाते में अवमुक्त करने का आदेश अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय ने बैंक प्रभारियों को जारी किए हैं। आनलाइन फ्राड के जरिए गत फरवरी माह में लुटेरों ने शहजादपुर गल्ला मंडी निवासी राहुल गुप्त के बैंक खाते से 11 लाख रुपए लूट लिया था। ठगी के शिकार राहुल गुप्त ने शहजादपुर इंडसलैंड बैंक खाते से ठगी गई विभिन्न बैंकों द्वारा जब्त धनराशि को अवमुक्त करने के लिए न्यायालय से याचना की थी। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने थाना साइबर क्राइम की आख्या एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज शिकायत व एमएचए द्वारा की गई कार्रवाई का अवलोकन करने उपरांत विभिन्न बैंकों से होल्ड की गई रकम को अवमुक्त का आदेश निर्गत किया है। साथ ही पीड़ित को दो लाख 50 हजार रुपए का व्यक्तिगत बंद पत्र दाखिल करने आद...