गुड़गांव, अगस्त 18 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश पर मोटी कमाई का झांसा देकर की गई धोखाधड़ी में पुलिस ने निजी बैंक के एक डिप्टी मैनेजर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान निजी बैंक का डिप्टी मैनेजर शुभम कौशिक, बलराम, डेविड गौतम और नवल के रूप में हुई। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले हैं। आरोप है कि इन लोगों ने न केवल ठगी गई रकम एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर की, बल्कि खातों पर लगाई गई रोक हटाकर पैसे निकालने में भी मदद की। इसी साल 16 मार्च को एक व्यक्ति ने गुरुग्राम के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को शिकायत दी थी कि उसे व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। शेयर बाजार में अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर ठगी की गई। ...