बाराबंकी, फरवरी 17 -- बाराबंकी। फर्जी कंपनी एलयूसीसी के माध्यम से लोगों के करोड़ा रुपये ठगने और मुकदमा दर्ज होने के बाद फरार आरोपी दंपति के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की चिंहित संपत्ति पर रविवार को नोटिस चस्पा की है। चिंहित संपत्ति की कीमत करीब 18 करोड़ 85 लाख रुपये है। दंपति पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। साथ ही लुक आउट नोटिस भी जारी है। फर्जी कम्पनी द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) के नाम से ऑफिस खोलकर विभिन्न स्कीमों के माध्यम से जनता के भोले भाले लोगों को रुपये दोगुना करने का लालच देकर फर्जी बांड बनाकर मेच्योरिटी का पैसा देने का वादा कर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। इसमें डा. उत...