किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के हलीम चौक के पास महिलाओं से रुपए की ठगी किए जाने के मामले में मंगलवार को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दो व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज करवाई गई है। जिसमें आरोपी रतन कुमार व प्रभाष कुमार व अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बैंक से डेढ़ लाख रुपए लोन दिलवाने के नाम पर इक्कीस व्यक्तियों से राशि की ठगी की गई है। इनसे डेढ़ लाख रुपए लोन दिलवाने के नाम पर कुल एक लाख दस हजार रुपए की ठगी की गई है। जिनसे ठगी की गई है उनमें 14 से 15 महिलाएं शामिल है। ठगी की शिकार लोगों में सभी बहादुरगंज थाना क्षेत्र व बंगाल की रहने वाली है। यहां बता दें की मंगलवार को किशनगंज शहर के हलीम चौक पा...