जौनपुर, जून 10 -- केराकत। कस्बे के निवासी रामदास यादव की पत्नी से अज्ञात ठगों ने डेढ़ लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और अंगूठी ठग लिया था। घटना 30 मई की है, लेकिन दस दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही किसी प्रकार की जांच शुरू की है। नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कस्बे में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया है, लेकिन अब कोई लाभ नहीं मिला। पीड़ित परिवार ने घटना के तत्काल बाद कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही से लोगों में नाराजगी है। मंगलवार को दर्जनों की संख्या में पहुंचे लोगों ने कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...