फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध सेंट्रल की टीम ने साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में बैंक खाताधारक और बैंक खाता उपलब्ध करवाने के मामले में एमटेक छात्र, इंजीनियर और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-37 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी के पास 29 सितंबर को व्हाट्सऐप पर कॉल आया था, जिसने उसे कैनरा बैंक एटीएम कार्ड की फोटो भेजी थी। जिसपर उसका नाम लिखा था और उसने कहा की उसके इस खाता में तीन करोड़ रुपये हैं। वो उसके खाता की वेरिफिकेशन कर रहे हैं। इस तरह बातों में उलझाकर ठगों ने महिला की बैंक एफडी के 16 लाख रुपये निकलवाकर अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए थे। पुलिस ने इस मामले में हिमांशु निवासी बसई,नई दिल्ली, रमेश नगर दिल्ली निवासी शिवम और कीर्ति नगर नई दिल्ली निवासी...