दुमका, नवम्बर 1 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। प्रतिबिंब एप्प के माध्यम से प्राप्त लोकेशन के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने सरैयाहाट के सालजोरा बंदरी संथाली टोला के पीछे छापामारी कर मौके से एक साइबर अपराधी को धर दबोचा है। जबकि मौके से पुलिस ने 10 विभिन्न कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल को जब्त किया है। पुलिस ने जिस साइबर अपराधी को दबोचा है उसकी पहचान बांका जिला अंतर्गत बंधुआकुरा थाना के बगीचा गांव के 29 वर्षीय सचिन मंडल उर्फ कपिल मंडल के रूप में हुई है। इधर इस मामले में हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर विशुदेव पासवान के द्वारा सरैयाहाट थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया कि थाना प्रभारी राजेंद्र यादव को दुमका पुलिस अधीक्षक के तकनीकी शाखा के द्वारा प्रतिबिंब ऐप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सरैयाहाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत सालजोरा बंदरी संथाल...