जमशेदपुर, जून 4 -- साकची संजय मार्केट में मोबाइल की दुकान चलाने वाले दुकानदार का बैंक खाता बिना किसी ठगी की कॉल या संदिग्ध ट्रांजैक्शन के फ्रीज कर दिया गया। जब उन्होंने बैंक से जानकारी ली तो पता चला कि पुलिस के निर्देश पर खाता फ्रीज किया गया है। दरअसल, एक ग्राहक ने उनकी दुकान से मोबाइल पार्ट्स की खरीदारी के बाद यूपीआई से भुगतान किया था। बाद में सामने आया कि उस ग्राहक का अकाउंट साइबर ठगी में इस्तेमाल हुआ था। इस कारण, उससे जुड़े अन्य खातों की जांच के क्रम में दुकानदार का भी खाता फ्रीज कर दिया गया। यह समस्या केवल एक दुकानदार तक सीमित नहीं है। जिले में सैकड़ों लोग इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं, जिनका खाता बिना ठोस कारण के फ्रीज कर दिया गया। ये लोग अब लगातार बैंक और साइबर थाने का चक्कर लगा रहे हैं, ताकि उनका खाता दोबारा सक्रिय हो सके। ...