आजमगढ़, दिसम्बर 27 -- आजमगढ़, संवाददाता। निजामाबाद थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास शनिवार की सुबह पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके पास से ठगी के जेवर, तमंचा, 25 हजार नकदी और बाइक बरामद हुई। दस दिन पूर्व निजामबाद क्षेत्र में उसने महिला के साथ ठगी की थी। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। निजामाबाद थानाध्यक्ष हीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाश कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ पिंटू क्षेत्र के बड़ागांव नहर पुलिया के पास ठगी के जेवरात बेचने के लिए किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा है। इस पर थानाध्यक्ष ने उप निरीक्षक सविंद्र राय, चित्रांशु मिश्रा, दिलीप आनंद सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी कर ली। खुद को घिरते देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दाएं पैर में गोली लगने से क...