फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना रसूलपुर व थाना साइबर अपराध पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर फर्जी कॉल सेन्टर चलाने वाले आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। वह लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करते हैं। इसमें पांच युवतियों को भी ठगी के जाल को फैलाने के लिए जोड़ा था वह भी गिरफ्तार हुई हैं। उनके पास से मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। पुपुलिस ने पकड़े अभियुक्त व महिलाओं के नाम हसनैन पुत्र चमन निवासी मक्का कालोनी थाना रामगढ, इलमा पुत्री गुड्डू निवासी रसूलपुर टंकी हरिजन कालोनी थाना रसूलपुर, सिमरा पुत्री मौहम्मद आसिफ निवासी हुसैनी मोहल्ला थाना रसूलपुर, अनम पुत्री अनवर सलीम निवासी हाजीपुरा थाना रसूलपुर, कशिश पुत्री राजू उर्फ अफजल निवासी गली नंबर 7 गालिब नगर शब्बर की हवेली थाना रसूलपुर, अजरीन पुत्री मौहम्मद शमीम निवासी नाले की पुलिया थाना दक्षिण बताए है...