फरीदाबाद, दिसम्बर 6 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर दो लाख 288 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी बैंक खाताधारक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एमएससी की हुई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद निवासी पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराध थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत में बताया था कि अज्ञात लोगाें ने शेयर बाजार में निवेश का लिंक भेज कर उसे निवेश से मोटा मुनाफा करवाने का झांसा दिया। पीड़ित ने भरोसा कर उनके द्वारा बताए गए बैंक खाते में कुल दो लाख 88 हजार से ज्यादा की रकम निवेश कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी मनीष को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत ने जमानत दे दी है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...