फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- नूंह। साइबर अपराध थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोप में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी सिम कार्डों का इस्तेमाल कर आम लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया है। इस बारे में आयुष यादव सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर की गई है । पहले मामले में फर्जी सिम पर साड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले आरिफ अली और रहीस की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी आरिफ अली और रहीस दोनों निवासी पचगांव ने फर्जी सिम कार्डों पर अपनी पहचान छिपाकर साड़ी के थोक विक्रेता बनकर ऑनलाइन साड़ियां बेचने के नाम पर आम जनता को झांसा देकर धोखाधड़ी की। आरिफ अली की तलाशी में एक मोबाइल फोन और एक जियो सिमक...