फरीदाबाद, फरवरी 14 -- फरीदाबाद। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने साइबर ठगी के आरोप में दो महिला समेत पांच आरोपियों को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से नया क्रेडिट कार्ड देने का झांसा देकर करीब हजार रुपये ठग लिए थे। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बोबी श्रेष्ठा निवासी रामा विहार दिल्ली, राकेश राजाराम जैसवर कांदीवली वेस्ट, मुंबई महाराष्ट्र, हाल गांव कराला दिल्ली, हरविंदर उर्फ़ मंजीत निवासी सेक्टर 22 रोहिणी दिल्ली,गुनगुन उर्फ गुंजन निवासी गांव कराला दिल्ली व शिवानी निवासी गांव तुलसीपुर, जिला इटावा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों ने 20 जनवरी को शिकायतकर्ता के फोन पर कॉल करके अपने आपको एक बैंक का अधिकारी बताया था। साथ ही उन्हें नया क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर...