सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। इलाज के नाम पर लाखो रुपए की ठगी करने वाले झोला छाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। बुधवार की दोपहर एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि पुष्पा बागे नामक महिला के शिकायत पर जलडेगा पुलिस ने अजय राय नामक झोला छाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अजय राव जलडेगा में मेडिकल दुकान चलाता था और लोगों का इलाज भी करता था। इसी क्रम में अजय कई लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए दो लाख सात हजार रुपए की ठगी करके फरार हो गया था। अजय के फरार होने के बाद महिला पुष्पा बागे ने थाना में मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही थी। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि अजय जलडेगा के अलावे खूंटी एवं सिमडेगा में भी कई लोग...