पीलीभीत, जनवरी 17 -- आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा कर्मी पर लगे ठगी के कई संगीन आरोपों के मामले में सीएमओ कार्यालय ने रिपोर्ट बना कर डीएम को सौंप दी गई है। इस पर विधिक राय लेकर अब कार्रवाई तय है। जीएसटी अफसरों से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को अब तक आई शिकायतों के बारे में बताया गया है। पिछले दिनों बरेली में करेली सुदंर नगर निवासी रामगौरव ने सीएमओ व एसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि सीएमओ कार्यालय में तैनात एक कर्मी ने कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर दो बार में 35-35 हजार रुपये लिए। जब नौकरी नहीं लगी और पैसा वापस मांगा तो अभद्रता करते हुए धमकाया गया। पीडित की मुलाकात कर्मी से उसके भाई के आयुष्मान कार्ड को लेकर सीएमओ कार्यालय में हुई थी। एक अन्य शिकायत में सहायक शोध अधिकारी पियूष कुमार सिंह ने डीएम को दी शिकायत में आरोप ल...