पाकुड़, जुलाई 7 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने लाखों रुपये की ठगी मामले के आरोपी के घर में रविवार को इस्तेहार चस्पा किया। थाना के एएसआई सुकल मरांडी ने जबरदाहा की शहनाज खातून के घर इश्तहार चिपकाया। उन्होंने बताया कि आरोपी वर्षो से फरार चल रहा है। इसको लेकर इस्तेहार चिपकाया गया है। वर्ष 2023 में गांव के 50 महिलाओं ने थाना में मामला दर्ज कर आरोप लगाया था कि उक्त महिला आरोपी ने माइक्रोफाइनेंस कंपनी से ऋण दिलाने के नाम पर आवश्यक कागजात लिया था। सभी के नाम पर करीब 25 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत भी हुआ था। आरोप है कि ऋण स्वीकृत का पूरा पैसा आरोपी ने अपने पास ही रख लिया। ओर बदले में एक वर्ष बाद दोगुनी राशि वापस करने का भरोसा लोगों को दिया। इतना ही नहीं सभी का पासबुक भी अपने पास रख लिया। अब जब लोगों द्वारा राशि वापसी की मांग की तो आरोपी घर ...