रांची, मार्च 2 -- रांची। हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस ने ठगी के फरार आरोपी शाहबाज के कुर्बान चौक स्थित घर पर रविवार को इश्तेहार चिपकाया। साथ ही आरोपी को 10 अप्रैल तक कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ हिंदपीढ़ी थाने में 2022 में ठगी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस समय से आरोपी फरार चल रहा था। मामले को गंभीरता से लेते हुए न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ इश्तेहार जारी किया। इसी के तहत हिंदपीढ़ी पुलिस रविवार आरोपी के घर पर पहुंची। घर की दीवार पर इश्तेहार चिपकाकर लौट गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...