मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठगी के एक मामले में फरार आरोपित विवेक त्रिपुरा की तलाश में रविवार को उत्तर प्रदेश की पुलिस शहर पहुंची। यहां नगर थाने की पुलिस की सहयोग से सूतापट्टी में छापेमारी की। हालांकि, इस नाम का व्यक्ति वहां नहीं मिला। इसके बाद आसपास के लोगों से उसके संबंध में पूछताछ कर जानकारी जुटाने के बाद पुलिस लौट गई। बताया गया कि उत्तर प्रदेश के साइबर क्राइम जनपद रामपुर थाने में बीते साल ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान इसमें विवेक का नाम सामने आया था। उसकी तलाश में उत्तर प्रदेश पुलिस यहां पहुंची थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...