अररिया, नवम्बर 22 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय फैंसी मार्केट में शनिवार को ठगी की एक अनोखी घटना सामने आई, जिसमें दो शातिर ठगों ने एक महिला को सम्मोहन का शिकार बनाकर उसके करीब पौने दो लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने ठग लिए। पीड़िता लीला देवी लक्ष्मी नारायण रोड, वार्ड संख्या 11 निवासी दुलार खटीक की पत्नी हैं। परिजनों के अनुसार लीला देवी सब्जी खरीदने बाजार गई थीं। इसी दौरान दो युवक उनके पास आए और हाथ की रेखा देखने तथा भविष्यवाणी बताने के बहाने उन्हें टेंट हाउस वाली गली में ले गए। वहां दोनों ने बातचीत के बहानों के जरिए महिला को अपने जाल में फंसाया। इसी दौरान एक युवक ने अपने जेब से तीन हजार रुपये निकालकर उन्हें हाथ में रखे और लगभग 20-25 कदम चलकर वापस आने को कहा। साथ ही महिला से गले की सोने की चेन और कान का झुमका भी उतारकर हाथ में रखने क...