गिरडीह, फरवरी 24 -- बगोदर, प्रतिनिधि। ठगी की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए भाकपा माले के घटक दल ऐपवा आगे आयी है। इस निमित रविवार को बगोदर बाजार में ऐपवा के द्वारा एक मार्च निकाला गया और फिर बस स्टैंड में नुक्कड़ सभा की गई। पूरे कार्यक्रम में ठगी की शिकार महिलाएं भी शामिल हुईं। कार्यक्रम के माध्यम से ठगी की शिकार महिलाओं को इंसाफ दिलाने की मांग प्रशासन से की गई। महिलाओं से की गई ठगी के रुपए महिलाओं को वापस दिए जाने की मांग की गई। साथ ही माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और ठगी के आरोपी सहायक अध्यापक पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। ठगी की शिकार महिलाओं ने ठगी का आरोप सहायक अध्यापक पवन कुमार सिंह पर लगाया है। ठगी का यह मामला बगोदर प्रखंड के अड़वारा पंचायत का है। ठगी की शिकार महिलाओं में आदिवासी महिलाएं भी शामिल हैं। भारत माइक्रो फाइ...