लखनऊ, जून 17 -- सैन्य कर्मियों को सस्ते प्लाट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में जेल गए प्रमोद कुमार उपाध्याय ने कई जनपदों में अकूत संपत्ति बनाई थी। अब पुलिस, जालसाज प्रमोद को जल्द रिमांड पर लेकर उन संपत्तियों का ब्योरा जुटाएगी। पुलिस और एसटीएफ की जांच में पता चला है कि प्रमोद ने खलीलाबाद, प्रतापगढ़ और रक्सौल में कई कांप्लेक्स और मकान ठगी की रकम से बनवाया था। उसमें से कई प्रापर्टियां उसके भाई विनोद उपाध्याय के नाम से हैं। पुलिस इन सब प्रापर्टियों का ब्योरा जुटा रही है। वहीं, प्रमोद की भाई की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद गिरोह से जुड़े कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आएंगे। रविवार को मोहनलालगंज पुलिस और एसटीएफ की टीम ने प्रमोद को गिरफ्तार किया था। उसने इंफ्रा विजय प्राइवेट लिमि...