नई दिल्ली, मई 26 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने दो साइबर शातिरों को गिरफ्तार किया है जो महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाते हैं। और तो और ठगी की कमाई से लग्जरी वाली लाइफ जीते हैं। लेकिन एक नवमी वर्ग की छात्रा ने दो शातिरों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। मुजफ्फरपुर के गोबरसही स्थित एक मॉल के बाहर से गिरफ्तार दो शातिर मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में एटीएम कार्ड बदल कर ठगी कर चुके हैं। एक दर्जन से अधिक एटीएम फ्रॉड की घटनाओं में दोनों ने संलिप्तता स्वीकार की है। इस गिरोह में गया और नालंदा के अलावा अन्य जिलों के शातिर भी शामिल हैं जो अन्य राज्यों में घूम-घूम कर ठगी करते है। गैंग के निशाने पर खासकर महिला और बुजुर्ग होते हैं। ये शातिर आसानी से चकमा देकर उनसे एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। इसके बाद उसी एटीएम कार्ड से नकद निकासी के साथ ...