जहानाबाद, जून 11 -- पहले बाइक पर लिफ्ट दिया फिर झांसा देकर कनबाली उड़ा लिया हुलासगंज, निज संवाददाता हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदोरी पंचायत के रघुनाथपुर गांव में 65 वर्षीय ललिता देवी एक अज्ञात ठग के हाथों ठगी का शिकार हो गईं। इस संबंध में पीड़िता और उनके पुत्र ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे की है, जब ललिता देवी जहानाबाद से दवा लेने के लिए हुलासगंज- जहानाबाद रोड के नहर पुल चौराहे पर बस पकड़ने के लिए खड़ी थीं। इसी दौरान हुलासगंज की दिशा से एक बाइक सवार युवक आया और महिला से जहानाबाद जाने की बात कहकर उन्हें बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूरी तय करने के बाद युवक ने बाइक को प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर के प्रांगण में रोक दिया। उसे समय स्कूल के समीप कोई व्यक्ति नहीं था उसने महिला से कहा कि पंचायत के मुख...